दर्जनों विद्यालय बंद, नही हुआ कार्यक्रम
नीरज शुक्ला रामनगर
बाराबंकी शिक्षा क्षेत्र रामनगर जनपद बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने वाली अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी।
शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को गाईड लाइन के तहत एक आदेश जारी किया था कि 29 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्ष गांठ पर सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानमंत्री जी के द्वारा होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम होना था लेकिन शिक्षाक्षेत्र रामनगर के कई प्रा. वि. में इसकी अवहेलना की गयी। क्षेत्र के अधिकतर विद्यालय बंद मिले, और जो खुले मिले उसमे कही अध्यापक गायब है तो कही प्राधानाचार्य गायब है।
हमारे संवाददाता ने बीते शनिवार को इस कार्यक्रम को देखना चाहा तो सबसे पहले प्रा.वि. रामनगर-2 समय 11:45 पर जहां पर सिर्फ 3 अध्यापक मौजूद रहे। अध्यापकों ने बताया कि कार्यक्रम हो गया है जो बच्चे आये थे वापस घर जा चुके है। उसके बाद समय 11:46 पर प्रा.वि. रामनगर-1 में सिर्फ प्रधानाध्यापक मौजूद थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम देखा गया है। फिर इसके बाद समय 12:02 पर प्रा.वि. अगानपुर में सिर्फ प्रधानाचार्य इंचार्ज पद पर अल्पना वर्मा व शिक्षा मित्र मौजूद मिली उन्होंने बताया कि 10 मिनट कार्यक्रम हुआ है उसके बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है। इसके बाद प्रा.वि. गोंदौरा में सिर्फ प्रधानाचार्य योगेंद्र मौर्या मौजूद मिले। इसी क्रम में प्रा.वि. देवसानी, प्रा.वि. अमोली कीरतपुर, प्रा.वि. हरिनारायनपुर बंद मिले। प्रा.वि. किशुनपुर में सिर्फ एक अध्यापक मीरा देवी मौजूद थी।
इसके बाद हमारे संवाददाता ने जब खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय राय से दूरभाष के जरिये सम्पर्क करना चाहा तो फोन उठाने में आनाकानी कर रहे है।
इसके बाद हमारे संवाददाता ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि आवश्यक जांच कर कार्यवाही की जाएगी।