करोड़ों रूपए खर्च के बाद भी गांव वालों को नसीब नहीं हुआ पानी ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा

स्थानीय समाचार

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: करोड़ों रुपए की सरकारी धनराशि खर्च से होने पर भी विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज के लाही ग्राम पंचायत के भड़खोरिया गांव में बनी पानी की टंकी शो पीस बनकर रह गई और लोगों की प्यास नहीं बुझ पाई । जिसको लेकर सोमवार दोपहर को आक्रोशित लोगों ने टंकी के ऊपर चढ़कर पहले प्रदर्शन किया उसके बाद नीचे हैदरगढ़ रायबरेली राजमार्ग पर प्रदर्शन किया। विधायक दिनेश रावत फोन पर आश्वासन देने पर कि डीएम से मामले की जांच कराकर टंकी चालू कराएंगे तब जाके लोग शांत हुए।


टंकी पानी नहीं दें रही हैं, और बिजली का बिल 28 लाख रुपये आ गया। टंकी का ग्राम पंचायत को फर्जी हैंडओवर करा कर हजारों ग्रामीणों के फर्जी कनेक्शन कर दिए गए, जिसका विल आने लगा है लेकिन टंकी एक दिन भी नहीं चली। टंकी को ग्रामीणों चालू कराने के लिए यहां के लोगों ने जल निगम के अधिकारियों से लेकर जल शक्ति मंत्री, सीएम, पीएम से शिकायत कर चुके है,लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं। संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को शिकायत करने पर सुनवाई न होने से लोगों में आक्रोश है। लाही ग्राम पंचायत के निवासी सैकड़ो ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर पहले चढ़कर ऊपर प्रदर्शन किया उसके बाद हैदरगढ़ रायबरेली राज मार्ग पर पहुंचकर जमकर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्ष 2013 में एक करोड़ 80 लाख से पानी की टंकी बनी थी जिसमें जमीन में पाइप बिछाने में घटिया पाइप डाली गई थी और टंकी बनने में भी घोर अनियमितताएं बरती गई थी यही नहींफर्जी ग्राम पंचायत को हैंड ओवर करा दिया गया था जिसकी जांच ग्राम प्रधान ज्ञानवती के पति गंगा प्रसाद ने डीएम से शिकायत कर करवाई थी। मौके पर जांच करने डीएम मिनिस्ती एस पहुंची थी और पानी टंकी बनने में बड़ी अनियमितताएं पाए जाने पर फर्जी हैंड ओवर ग्राम पंचायत का निरस्त करते हुए उसे मरम्मत कराने के बाद ही ग्राम पंचायत को हैंड ओवर व ग्रामीणों को कनेक्शन देने की बात कही थी लेकिन उनका ट्रांसफर हो जाने पर मामला ठंडे बस्ते में चला गया था वर्ष 2019-20 में भी एक करोड़ से ऊपर टंकी मरम्मत करने के नाम पर सरकार का रूपये आया हुआ था जिसमें मात्र पाइप के लीकेज ही बंद किए गए। और पाइप नहीं बदली गई थी जिससे टंकी नहीं चल पाई। कई ग्रामों में अभी तक पाइक नहीं बिछाई गई। और हजारों ग्रामीणों के कनेक्शन फर्जी कर दिए गए। आपरेटर विश्राम का कहना है कि मेरा भी 8 माह का वेतन नहीं दिया गया है।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पुरुषोत्तम शुक्ला, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि लाही कृष्ण कुमार कश्यप, रामनरेश, विश्राम ,दल बहादुर सिंह ,सहज राम, खुशीराम ,अनवारुल हसन, हरिश्चंद्र, नरेंद्र कुमार ,सियाराम, सुमित कुमार, दशरथ, संजय, सौरभ ,श्रीवास्तव, वासुदेव, ताराचंद ,राममिलन ,अखिलेश, राम पलटन ,कुंवारे ,खुशीराम, रवि जायसवाल , रामलाल, संजय पाल, रामकुमार मौर्य, राममिलन रावत ,प्रेम रावत, रामप्यारे दीक्षित, रामलाल मौर्य, जगदंबा रावत, मंसाराम मौर्य, देशराज मौर्य समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

चला सघन चेकिंग अभियान: कई वाहनों के कटे चालान, हाईवे पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा