रामनगर बाराबंकी: आज बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर रामनगर पुलिस द्वारा चौपाल लगाकर महिलाओं को महिला जागरूक अभियान के तहत जागरूक किया गया।गांव की आशाबहू शशि पांडे व आंगनवाड़ी कार्यकत्री सतवंती ने घर-घर जाकर महिलाओं को इकट्ठा कर चौपाल लगाया। थाने से आयी हुई महिला सिपाही रीना द्विवेदी व अंजली ने महिलाओं को जागरूक करते हुए 112,1090,1076,100,1098,102,108, और 181 डायल नंबर से संबंधित जानकारी को अवगत कराया। इस चौपाल में आशाबहू शशि पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सतवंती, कुशमा देवी,शिब्बू,लीलावती,कंचन,काजल,उषा गुप्ता,महक,लाडो,सीता तिवारी,गीता,तिवारी सहित गांव की भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
