कूड़े से उठी चिंगारी से दुकान के पीछे रखा हजारों का कार्टून जल कर हुआ राख

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)

जमानियां (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां स्टेशन बाजार में कूड़े से उठी चिंगारी से दुकान के पीछे रखा हजारों का कार्टून जल कर हुआ राख। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 7 बजे स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर के पास एक घर के पीछे दीवाल के पास एकत्रित कूड़े को जलाया गया था। इसी दौरान कूड़े से उठी चिंगारी से बगल के ही नमकीन बिस्किट की एक दुकान के पीछे रखे कार्टून की ढेर से धुंआ उठने लगा। यह देख पड़ोसियों ने दुकानदार रमेश जायसवाल को फोन कर घटना की जानकारी दी। जहां आनन फानन में पहुँचे दुकानदार व पड़ोसियों ने पानी डाल कर आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड ने लोगों के सहयोग से घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पीड़ित दुकानदार रमेश ने बताया कि अगलगी की इस घटना में हजारों रुपये का करीब 10 कुन्तल कार्टून जल कर राख हो गया है।