गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो वाराणसी
आशीष दूबे को प्रभारी एडीओ पंचायत बनने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत
गाजीपुर। करंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष दूबे को जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने प्रभारी एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी सौंपने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली।
आशीष के घर पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर जोरदार किया।
बताते चलें कि श्री दूबे स्थानीय ब्लाक के सोनहरिया ग्राम सभा के निवासी हैं वहीं उनके पिता भगवान दूबे सोनहरिया ग्राम सभा के ग्राम प्रधान है।
ग्रामीणों का कहना है हम लोगों को गर्व हो रहा है कि आशीष को प्रभारी एडीओ पंचायत बनाया गया है, आशीष सरल स्वभाव के साथ बहुत मिलनसार लड़का है।
इस खबर को सुनते ही सफ़ाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामनगीना यादव भी आशीष दूबे को बधाई दिये।
यह खबर सुनकर आशीष के दोस्तों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला।
वहीं दोस्तों का कहना है कि बचपन से आशीष पढ़ने में बहुत होनहार लड़का है आगे चलकर आशीष बहुत तरक्की करेगा।