नई दिल्ली: बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। पहलवानों ने कहा है कि आज शाम 6 बजे हरिद्वार में वह अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे। पहलवान साक्षी मलिक ने लिखा ये मेडल अब हमें नहीं चाहिए। इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं। हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है और फिर हमारा शोषण करता है। वहीं उन्होंने लिखा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली। बता दें इसके साथ ही पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा भी कर दी है।
