पीलीभीत: प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री और प्रयोग बंद नहीं हो सका है। कई लोगों की जान चुकी है तो आए दिन लोग घायल होते हैं। पक्षियों की भी मुसीबत कम नहीं है। प्रशासन की ओर से बरती जा रही लापरवाही के चलते एक और हादसा हुआ।
मंगलवार को सुनगढ़ी थाने से विभागीय काम का निस्तारण कर वापस लौट रहे असम चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नौगवां ओवरब्रिज पर हुआ। इसकी सूचना मिलने पर थाना और चौकी से पहुंचे पुलिस बल ने घायल चौकी इंचार्ज को एक निजी अस्पताल भर्ती कराया। कमलेश को 40 टांके आए हैं।