दर्जा प्राप्त मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने नगर भ्रमण कर मांगे वोट
खबर बलिया जनपद के रसड़ा से है जहां पर बीजेपी के प्रत्याशी वशिष्ठ नारायण सोनी के पक्ष में प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने नगर में भ्रमण कर भारी मतों से जिताने की अपील श्री अंसारी ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग का विकास किया है इसलिए आप भाजपा को वोट देकर वशिष्ठ नारायण सोनी को विजई बनाएं ताकि आपके नगर का सर्वांगीण विकास और तेजी से हो सके खासतौर से उन्होंने पश्चिम मोहल्ला पुरानी मस्जिद उत्तर पट्टी सहित अन्य वार्डों में घूमकर उन्होंने जनता से अपील की।
तो वही वशिष्ठ नारायण सोनी ने अपने 25 वर्षों के विकास के बारे में जनता को बताया और कहा कि अगर मेरा 25 साल आपकी सेवा में गुजरा है तो आज आप लोग मुझे उसकी मजदूरी दे दीजिए साथी 11 तारीख को कमल के फूल के आगे बटन दबाने की अपील की