वाशिंगटन: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी इंडोनेशियाई समकक्ष मुलानी इंद्रावती से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति जताई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने दोनों नेताओं की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद बताया कि इंद्रावती ने जी20 में भारत की अध्यक्षता को अपना समर्थन दिया और ‘‘बाजार की उभरती विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति जताई।’’ इंडोनेशिया पिछले साल जी20 का अध्यक्ष था। दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की बैठकों में भाग लेने के लिए यहां आई हुई हैं।
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का कहर, 130 नए मामले…एक्टिव मरीजों की संख्या अब 464