भारत के 73वें संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को नागरिकों के कर्तव्य एवं अधिकारों को पालन कराने हेतु दिलाई शपथ

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
26 नवम्बर, 2022 जनपद में भारत का 73वे संविधान दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर जनपद न्यायालय, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन सहित सभी कार्यालयों में भारत के नागरिकों के कर्तव्य एवं अधिकारों, एवं राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के दृष्टिगत शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने शपथ में कहा कि ’’हम सभी भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिये दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवम्बर को संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं’’। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि संविधान में दिये उल्लिखित नियमों का पालन करना व लोगों से कराना भी हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी , अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट , परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।