30 ट्रेनें रद्द, तीन दर्जन के रूट बदले गये

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
लखनऊ- उत्तर रेलवे ने कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया है। लखनऊ जंक्शन से मानकनगर रेलवे स्टेशन के बीच लूपलाइन बिछाई जा रही है। इस दौरान रेल पटरियों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस दौरान 28 अगस्त से दो सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। ऐसे में लखनऊ से चलने वाली और गुजरने वाली 30 ट्रेनें छह दिन रद्द रहेंगी। इसके अलावा तीन दर्जन ट्रेनें बदले रेल मार्ग से चलेंगी, जबकि चार ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा।
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 11079 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल में एक घंटे देरी से रवाना किया जाएगा। ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर पनवेल को गोरखपुर से दो घंटे की देरी से, ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस को गोरखपुर से दो घंटे की देरी से और ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ रायपुर एक्सप्रेस को लखनऊ से ही दो घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा।