आजमगढ़:गद्दोपुर विद्युत उपकेंद्र पर ओटीएस योजना शिविर में 30 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

Breaking स्थानीय समाचार

ब्यूरोआशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ आजमगढ़:दीदारगंज क्षेत्र के बिद्युत उपकेंद्र गद्दोपुर पर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत शनिवार को शिविर लगाया गया। शिविर में 30 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाया। शनिवार को करीब दो लाख रुपये भी जमा कराए गए। अवर अभियंता ओमप्रकाश ने बड़े बकायेदारों से योजना का लाभ उठाने की अपील की। अवर अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि शनिवार को शिविर में 30 विद्युत बकायदारों द्वारा ओटीएस (एक मुश्त समाधान योजना) के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया। तथा 8 नवंबर से अब तक विद्युत उपकेंद्र गद्दोपुर पर 500 विद्युत उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठाया। विद्युत टीम द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को एक मुश्त समाधान योजना के तहत सौ प्रतिशत विद्युत सरचार्ज माफ का लाभ उठाने की जानकारी भी दी जा रही है। इस मौके पर इन्द्रेश चन्द, शिव कुमार, भिरगू यादव, सोनू, भिरगू मौर्य, लक्ष्मी नारायन, सुभाष, दुर्गा प्रसाद मौजूद रहे।