आजमगढ़ में फर्जी तरीके से गोल्ड लोन दिलवाने वाले 3 गोल्ड वैल्युअर गिरफ्तार, कुल 9 के ऊपर दर्ज हुआ था मुकदमा, 4 पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़



  • आजमगढ़ । बैंक में खाता खुलवाकर नकली सोना बैंक को देकर गोल्ड लोन कराने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को मुबारकपुर थाने में तैनात व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव हमराहियों के साथ 1. फैजल हक पुत्र इनामुल हक निवासी मुहल्ला छोटी अर्जेन्टी (जैन ज्वैलरी कस्बा मुबारकपुर) थाना मुबारकपुर 2. सन्तोष सेठ पुत्र रामधनी सेठ निवासी विजय साउण्ड सर्विस ग्राम कप्तानगंज थाना कप्तानगंज 3. गोविन्द कुमार सेठ पुत्र दिनेश सेठ निवासी मकान नं0 273 लक्षिरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ को नरौली पुल के पास गिट्टी बालू की दुकान के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

 

  • बता दे की बैंक में खाता खुलवाकर नकली सोना बैंक को देखकर गोल्ड लोन करने के मामले में मुबारकपुर, कप्तानगंज, शहर कोतवाली आदि कई थानों में कुल 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें 1.राजन सिंह पुत्र स्व0 बंश बहादुर सिह साकिन तेजपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ 2.मनीष सिंह पुत्र अशोक सिंह साकिन तेजपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ पंजीकृत है । जिसमें उपरोक्त तीनों मुकदमों में विवेचना से 03. राजाराम तिवारी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद तिवारी निवासी पल्टी जोत थाना परशुरामपुर हाल पता कस्बा व थाना परशुरामपुर निकट वोडाफोन टावर जनपद बस्ती 4. सुनील कुमार शर्मा पुत्र पन्डोही शर्मा निवासी ग्राम बनकटवा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती 5. रमेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 तिलक राम वर्मा निवासी मिसरौलिया धीस थाना