पुराने विवाद को लेकर 3 बच्चों की पिटाई

स्थानीय समाचार

जौनपुर से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट।

केराकत जौनपुर।थानागद्दी के बेहड़ा गांव में पुराने विवाद को लेकर मनबढ़ों ने तीन बच्चों की जमकर पिटायी कर दी।पीड़ित ने थानागद्दी पुलिस को सूचना दी।
रतन कुमार ने आरोप लगाया कि रविवार के सुबह में मेरी बेटी वर्षा कुमारी और भतीजा गोलू कुमार और आस्था देवी गांव में ही घर से दूर चिकित्सक के यहां बाइक से गये थे।जिसे लौटते वक्त गांव के ही चार की संख्या में मनबढो ने पुरानी रंजिश को लेकर पिटाई कर दिया और बाइक की चाभी भी निकाल लिये। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।