बंदरो के उत्पात के चलते छत से नीचे गिरी ईट, 18 वर्षीय युवक की मौत

स्थानीय समाचार

मसौली बाराबंकी: बंदरो के उत्पात के चलते छत से नीचे गिरी ईट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में उसे ज़िला अस्पताल ले गए जहां सिर में गहरी चोट के चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर कटरा निवासी शफीक उर्फ़ मुन्ना का 18 वर्षीय पुत्र मो. जाहिद अपने घर के बाहर खडा था। इतने में बंदरों का एक झुंड आपस में भिड़ गया और उत्पाती बंदरो की उछल कूद के दौरान छत से नीचे गिरी ईट सीधा जाहिद के सिर पर जा गिरी। जिससे जाहिद गंभीर रूप से घायल हो कर वही गिर पड़ा।

परिजन आनन फानन में उसे ज़िला अस्पताल ले गए। जहां उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान जाहिद की मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।