UP में 16 IPS अफसरों का तबादला: बरेली रेंज के IG रमित शर्मा बने प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट

Breaking

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, अयोध्या, मथुरा, लखनऊ, बहराइच और प्रयागराज सहित विभिन्न जिलों से 16 IPS अधिकारियों का तबादला सोमवार देर रात हुआ। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के 3 दिन बाद नवगठित प्रयागराज समेत 3 पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नरों के नाम की घोषणा हुई। बरेली रेंज के IG रमित शर्मा को प्रयागराज का पहला पुलिस कमिश्नर, चंद्रप्रकाश को IG रेंज प्रयागराज और SSP प्रयागराज शैलेश कुमार पांडे को SSP मथुरा बनाया गया।

केंद्र की प्रतिनियुक्ति से UP वापस आए IPS अजय मिश्रा को पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद बनाया गया है। आईजी बरेली रेंज रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है। वहीं IG कारागार प्रीतिंदर सिंह को पुलिस कमिश्नर आगरा बनाया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट फेरबदल में आईजी रेंज लखनऊ में तैनात लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर नोएडा बनाया गया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय में तैनात अशोक मुथा जैन को पुलिस कमिश्नर वाराणसी बनाया गया है। नोएडा के पुलिस कमिश्नर IPS आलोक सिंह और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश को DGP मुख्यालय से अटैच किया गया है। SSP गाजियाबाद मुनिराज जी. SSP अयोध्या बनाए गए हैं।

अयोध्या के SSP प्रशांत वर्मा को SP बहराइच की जिम्मेदारी दी गई है। SSP प्रयागराज शैलेश पांडेय को SSP मथुरा का जिम्मा सौंपा गया है। मथुरा के SSP अभिषेक यादव को SP इंटेलिजेंस लखनऊ मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

इन अफसरों के भी हुए ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश शासन में गृह सचिव तरुण गाबा को IG लखनऊ बनाया गया है। प्रयागराज के IG डॉ. राकेश सिंह को IG बरेली बनाया गया है। IG एसएसएफ लखनऊ चंद्र प्रकाश द्वितीय को IG प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई। SP बहराइच केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया है। SSP आगरा प्रभाकर चौधरी को सेना नायक 11वीं वाहिनी PAC सीतापुर का जिम्मा दिया गया है।