बाराबंकी: सहायक संभागीय परिवहन विभाग एवं बाराबंकी यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सड़कों पर बेतरतीब फर्राटा भरते ई-रिक्शा के विरुद्ध विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन श्वेता वर्मा यात्री एवं मालकर अधिकारी उमा शंकर मिश्रा तथा यातायात निरीक्षक नंद कुमार यादव के देखरेख में संयुक्त टीम ने 100 ई रिक्शा का चालान किया वही 15 ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया। संयुक्त टीम की इस कार्यवाही से सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा। टीम ने लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफेदाबाद से लेकर सफदरगंज चौराहे तक कुछ जगहों पर चिन्हित कर निरीक्षण किया।
साथ ही जिला संभागीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला के निर्देशों के क्रम में बुधवार को यात्रियों माल के अधिकारी उमा शंकर मिश्रा के निर्देशन में परिवहन टीम ने टिकैतनगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक स्कूल बस को पकड़ लिया। जिसके कागजात देखने पर उसकी फिटनेस खत्म थी और प्रदूषण प्रमाण पत्र भी वैध रहेगा। साथ ही गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन की नहीं थी। जिसे टिकैतनगर कोतवाली को सुपुर्द कर दिया गया।
टीम नें दो ओवरलोड वाहनों का चालान कर उन्हें थाने में सीज कर दिया। एक प्राइवेट बस के परमिट में खराबी पाने पर टीम ने उसका भी चालान किया। इन सभी के अतिरिक्त टीम ने सड़क पर बगैर रिफ्लेक्टर चल रहे वाहनों, रॉन्ग साइड चल रहे वाहन, गैर हेलमेट लगाए वाहन सहित वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों का चालान किया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में की गई समीक्षा गोष्ठी