उत्तराखंड,,,,,
ब्रेकिंग खटीमा,,,,,,,
संवाददाता, खटीमा (गोविंद कुमार)
ऊधम सिंह नगर के सीमांत छेत्र खटीमा सिसैया बंधा की घटना है
जहा मुसाफिर पुत्र ललन प्रसाद जिनके घर के बाड़े में लगभग 200 बतख पाल रहे थे जिसमें से 128 बतख अचानक मर गये।
जिसकी वजह अभी तक पता नहीं चला, लेकिन बतखों में चोट के निसान भी देखें गए , वहीं मृतक बतको की कीमत लगभग एक लाख रुपए है।
इसको लेकर पालन कर रहे मुसाफिर पूरे सदमे में है।
जिसको देख सिसैया बंधा के निवासी तथा ग्राम प्रधान संत लाला ने मौके पर पहुंच कर उनको सांत्वना भी दिया।
इस दौरान मुसाफिर ने गांव वालों में किसी रंजिश की वजह से गैर मौजूदगी में मार डालने की बात कही, जिसकी जांच थाना झनकैया कर रही है।