पिकअप पर लदे 11 गोवंश बरामद, करंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

CRIME

संवाददाता उग्रसेन सिंह

गाजीपुर।

पिकप वाहन पर लाद कर बध के लिए ले जाये जा रहे 11 गोवंशों को करण्डा थाना पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण व रात्रिगश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग करते हुए पुलिस टीम ने चोचकपुर तिराहे के पास पिकप वाहन संख्या यूपी 67 एटी 8718 को रोका गया तो वाहन चालक, वाहन को रोककर खेत में कूदकर भागने में सफल रहा। पिकप वाहन में दो गाय, दो साड़ व सात बछड़े क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए पशुओं को गो आश्रय स्थल दाखिल किया गया। वाहन का स्वामी सुरेन्द्र पुत्र जोखू प्रसाद निवासी रघुनाथपुर खुरहुजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली का निवासी है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल,उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव मय टीम थाना करण्डा जनपद गाजीपुर रहे।