राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना देवा पुलिस द्वारा सुशीला हत्याकाण्ड से सम्बन्धित 06 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आलाकत्ल बरामद किया।शनिवार को वादी ऐंकार सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी टेरा खुर्द थाना देवा जनपद बाराबंकी ने थाना देवा पर विपक्षीगणों द्वारा कब्जेदारी के विवाद को लेकर उनके परिवारीजन के साथ मार-पीट करने जिससे उनकी बहन को चोटें आने व माता सुशीला की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। उक्त सूचना पर थाना देवा पर मु0अ0सं0 557/2023 धारा 147/148/149/504/506/34/302/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश के क्रम में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा रविवार को मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर हत्याभियुक्तों रामबरन पुत्र झुम्मन लाल, सूरज पुत्र रामबरन, राहुल पुत्र बाबूलाल, आकाश कुमार पुत्र रामबरन निवासीगण टेराखुर्द थाना देवा जनपद बाराबंकी, कुंवरपाल पुत्र रामकिशुन निवासी भवनपुरवा मजरे टेराखुर्द थाना देवा जनपद बाराबंकी और माया पत्नी रामनरेश निवासी टेराखुर्द थाना देवा जनपद बाराबंकी को उदवतपुर बाजार, नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल डण्डा व फावड़ा बरामद किया गया।
प्रकाश में आया कि अभियुक्तगणों का मृतका के साथ ग्राम समाज की जमीन की कब्जेदारी को लेकर माननीय न्यायालय में वाद चल रहा था। शनिवार को काफी बरसात हो जाने से मृतका के घर के सामने पानी एकत्रित हो गया था इसलिए वह विवादित जमीन पर बनी नाली से अपने घर का पानी तालाब में गिराना चाहती थी। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में नाली को बन्द कर दिया गया था इसी बात को लेकर अभियुक्तगण द्वारा लाठी-डण्डों व फावड़ा आदि से मृतका व उसके परिजनों से मारपीट की गयी जिससे वादी की माता की मृत्यु हो गयी।
बारिश का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत