राघवेन्द्र मिश्रा
बाराबंकी
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद बाराबंकी में अपराधियों पर अभियान चलाकर नकेल कसी जा रही है। इसी अभियान के तहत रविवार को मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने दो शातिर ऑटोलिफ्टर को कुरौली तिराहा थाना कोतवाली नगर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 16 मोटर साइकिले बरामद की गई। पुलिस पूछताछ से पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या एवं आस-पास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी कर मोटर साइकिलों का लॉक मास्टर चाभी से खोलकर गाड़ियों की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटर साइकिलों को सस्ते दामों पर फेरी करने वाले कबाड़ियों व अंजान लोगों को बेच दिया जाता है। साथ ही अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल की वास्तविक नम्बर प्लेट के स्थान पर कूटरचित नम्बर प्लेट का प्रयोग किया जाता था।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय 02 शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर चोरी की 16 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं।अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।