हाईवोल्टेज तार गिरने से चार मवेशियों की दर्दनाक मौत

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरैना में ग्यारह हजार की बिजली लाइन का तार गिरने से चार मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पुरैना निवासी मोहन यादव पुत्र राम नरेश की तीन भैंस व एक गाय घर के बाहर खूंटे से बंधी थी। बुधवार रात करीब दो बजे घर के सामने से निकली ग्यारह हजार की विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर नीचे मवेशियों पर गिर गया जिसके कारण खूंटे से बंधे चार मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह सब देख सुन पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सुबह हुई तो इसकी सूचना सबसे पहले विद्युत विभाग को दी गयी जिसके बाद चल रही बिजली को बंद किया गया। इसके बाद पीआरवी 112, पशु चिकित्सक व हल्का लेखपाल को भी इसकी सूचना दी गयी।

सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक व हल्का लेखपाल ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाते हुए हर संभव मदद करने की बात कही है।