हरिनारायणपुर में हो रही श्रीमदभागवत कथा पुराण की अमृत वर्षा

स्थानीय समाचार

सूर्यभान सिंह/ रामनगर बाराबंकी:जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ना के हरिनारायण पुर में कथा वाचक पंडित श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा श्री मद भागवत कथा पुराण की अमृत वर्षा श्रोताओं को सुनाई जा रही है

आज भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी की कथा को सुनकर भक्त भाव विभोर हो उठे।कथा वाचक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि प्रभु के अनंत रूप है प्रत्येक युग में विभिन्न प्रकार के अवतार लेकर प्रभु ने पापियों का सर्वनाश और लोगो का कल्याण किया है।ईश्वर भक्ति द्वारा ही मोक्ष एवम लोकमंगल की कामना की जा सकती है।
इस अवसर पर कथा आयोजक जय जय राम धीमान,रामकुमार तिवारी,खरगी धीमान,कौशल तिवारी,सतीश शुक्ला,पिंटू तिवारी,अखिलेश राजपूत, रामसुमिरन शर्मा,अश्वनी शुक्ला,रामपराग,पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश धीमान,अंजनी तिवारी,लल्लू तिवारी ,संजय राजपूत के अलावा सैकड़ों की संख्या में कथा प्रेमी और भक्त गण मौजूद रहे।