बाराबंकी: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न की गई। सर्वप्रथम बैठक में सभी विद्यालयों को अनफिट वाहनों को फिटनेस कराए जाने हेतु संचालित कैंप के विषय में अवगत करते हुए वाहनों की फिटनेस 15 अगस्त 2024 के पूर्व कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अनफिट वाहनों की सूची को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रकाशित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी विद्यालयों द्वारा यह जानकारी दी गई थी। उनके विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर सुरक्षा समिति का गठन शत प्रतिशत कर लिया गया है। संभागीय अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय द्वारा 5 से 10 किलोमीटर की परिधि में संचालन हेतु 1648 का निरीक्षण शुल्क वसूला जाएगा तथा 5 किलोमीटर से कम की परिधि हेतु इसका आधा शुल्क लिया जाएगा तथा 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी हेतु 25% अधिक मगर 2000 से कम अनुरक्षण शुल्क ही अभिभावकों से लिया जाएगा। इसके संबंध में हेल्पलाइन जारी किए जाने हेतु निर्देश जिलाधिकारी द्वारा किया गया है।
ई रिक्शा आदि से विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को सुरक्षित वाहनों से आने हेतु जागरूक किया जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया तथा प्रत्येक विद्यालयन में परिचक की उपस्थित सुनिश्चित किए जाने पर भी विशेष बल दिया गया 15 अगस्त की तिथि के पश्चात यदि कोई वाहन अनफिट पाया जाता है तो पंजीयन निलंबित /निरस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए वहां को स्क्रैप करने करवाई हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी स्कूल बसों में स्कूली छात्राओं के द्वारा सीट बेल्ट के प्रयोग को अनिवार्य किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक व यात्री/मालकर अधिकारी बाराबंकी , टी आई रामयतन यादव के साथ विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक सम्मिलित हुए।