संवादाता : प्रमोद सिंह
आगरा मिनी बस में लगी आग बस के अंदर सवारी ने अपने जान को जोखिम देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई शॉर्ट शर्किट के कारण लगी आग, धू धू कर जलने लगी बस,फायर बिग्रेड को तत्काल अर्जेंट में सूचना दी गई |थाना ताजगंज क्षेत्र के कैलाश टॉकीज के पास का है मामला।