लोकतंत्र के महापर्व पर सहभागिता और राष्ट्रवाद की विचार धारा से राष्ट्र हित में करें मतदान

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी: इस लोकतंत्र के महापर्व में सबकी सहभागिता हो और सनातन व राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ राष्ट्रहित में मतदान करें उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद की मतदाता जनजागरण संत यात्रा में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सह गौरक्षा प्रमुख पूरन ने कही। साथ ही पूरन सिंह ने कहा कि मतदान करते समय राम भक्तों के बलिदान को जरूर याद करें। राष्ट्रवाद सनातन और धर्मांतरण लवजिहाद गौ हत्यारों के विरुद्ध राष्ट्रहित में मतदान करें।विहिप विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश ने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्म को जागृत करने वाले सनातनी राष्ट्रवादी विचारधारा के हित में मतदान करें ताकि आने वाले समय में भारत मां पुनः विश्व गुरु के आसन पर विराजमान हो और हम सबका अखंड भारत का सपना शीघ्र साकार हो।

मतदान के प्रति जागरूकता के लिए विहिप के द्वारा मतदाता जन जागरण संत यात्रा जिले के कई प्रखंडों में होते हुये सूरतगंज प्रखंड पहुंची जहां पर पूज्य संतों ने जन सामान्य को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रहित में मुंजापुर कबीर मठ के संत प्रभात दास,रामनारायण दास सहजराम दास छोटकन्ने गिरी ने मतदान के लिए आवाहन किया। इस मौके पर विहिप जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा प्रखंड अध्यक्ष मूलचंद जिला सहसंयोजक चंदन सिंह प्रखंड संयोजक प्रशांत सिंह प्रेमचंद वर्मा आलोक वर्मा अंशु शुक्ला लल्लू पांडे सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में सहभाग किया।

रिपोर्ट /सूर्य भान सिंह