नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
क्षेत्र में बढ़ रही दिन प्रतिदिन लूट, हत्या, चोरी जैसी घटना से क्षेत्र की जनता में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन स्थानीय पुलिस इन वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम शाबित हो रही है।
जहां एक तरफ रामनगर पुलिस दो तस्करों की गिरफ़्तारी का जश्न मना रही थी। उसी रात थानाक्षेत्र के अंतर्गत बेखौफ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।
पूरा मामला रामनगर थानाक्षेत्र के ग्राम जुरौंडा का है जहां बुधवार रात करीब दो बजे बारह बदमाशों ने बाबूलाल वर्मा के घर पर धावा बोल दिया।
बदमाशों ने सबसे पहले लोहे का दरवाजा तोड़ा और घर में घुस गए मकान मालिक बाबूलाल वर्मा को व उनके नौकर को बेरहमी से पीटा।
दोनों को गंभीर चोटे आए हैं और खून भी गिरा है। बदमाशों ने घर में रखे जेवरात व नगदी समेत द्वार पर खड़ी वैगन आर कार भी ले उड़े। और तो और सबूत मिटाने के इरादे से सीसीटीवी कैमरा भी लेकर चले गए।
पीड़िता के अनुसार सभी बदमाश 20 से 25 वर्ष के बताये जा रहे हैं।
इस घटना की जानकारी नौकर ने महादेवा चौकी पर दी इसके बाद जनपद के एसपी दिनेश कुमार सिंह व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
बाबूलाल वर्मा अपनी पत्नी समेत एक नौकर के साथ रहते थे। घायल बाबूलाल वर्मा और उनके नौकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।