प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में शिक्षको द्वारा की जा रही मनमानी

CRIME स्थानीय समाचार

अयोध्या

मिल्कीपुर अयोध्या

शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में शिक्षकों द्वारा की जा रही मनमानी का वीडियो सामने आया है जहां एक तरफ शिक्षा के लिए बच्चों को स्कूल भेजा जाता है तो वही विद्यालय के शिक्षक अपने मन मुताबिक काम करते नजर आ रहे हैं जिसका एक नजारा कबीरपुर में देखने को मिला जहां दोपहर का अवकाश 12:00 से 12:30 तक होता है वहीं दूसरी तरफ कबीरपुर में शिक्षकों द्वारा 12:00 से 1:00 तक लंच के लिए अवकाश दिया जाता है जब पत्रकारों की टीम द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया तो वहां 1:00 बजे तक स्कूल के बाहर बच्चे खेलते नजर आए जब इस संबंध में पत्रकार टीम द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा से बात की गई तो उनके द्वारा जांच करा कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।