तेंदुआ का नहीं बाघ का मिला पदचिह्न… ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम ने लगाया पिंजरा, वन विभाग की अपील रात में घर से बाहर ना निकलें

Breaking

बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर क्षेत्र में कई दिनों से तेंदुआ घूम रहा है. वन विभाग की टीम लगातार तलाश कर रही है. वहीं सोमवार की देर शाम मंझौनी गांव में ग्रामीण जंगली जानवर की आहट सुनकर सहम गए. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई.सूचना पाते ही वन क्षेत्राधिकार शहजादा इस्लामुद्दीन ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के पश्चात ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. साथ ही घर से बाहर बच्चों को अकेले ना निकलने की सलाह दी है.

जंगली जानवर के आहट से सहमे लोग

दरअसल, सोमवार की शाम ग्राम पंचायत मंझौनी के ग्रामीण जंगली जानवर का आवाज सुनकर डर गए. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे गांव जाने वाले मार्ग के निकट स्थित आंगनबाड़ी भवन के पीछे जंगल में एक जंगली जानवर दिखायी पड़ा है. जिसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों की आहट पाकर जंगली जानवर वहां से भाग निकला. इसके बाद शाम को भी जंगली जानवर की आहट और आवाज सुनकर ग्रामीण सहम उठे. इस मामले की जानकारी पीआरवी पुलिस व वन विभाग को दी गयी. सूचना पाते ही तत्काल वन क्षेत्राधिकारी रामनगर शहजादा इस्माइलुद्दीन, वन रक्षक सत्येंद्र कुमार, रामतिलक, दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसान से पूछताछ करने के बाद बताए गए स्थानों पर जांच पड़ताल की. लेकिन, जंगली जानवर का कोई सुराग नहीं मिला.

सर्च के दौरान बाघ का मिला पदचिह्न

वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इस्माइलुद्दीन ने बताया ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां एक तेंदुआ देखा गया है. इसी के तहत पूरी टीम के साथ इस क्षेत्र का कॉबिंग किया. सर्च के दौरान एक बाग का पदचिह्न मिला है. इसको लेकर ग्रामीणों की मदद से गांव में पिंजरा लगाया गया है. साथ ही आठ-आठ घंटे तक तीन टीमें निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सजग कर दिया गया है कि रात में घर से बाहर ना निकलें.

https://nationalkhabar9.com/two-vicious-thieves-who-stole-mobile-phones-from-mobile-shop-arrested-16-stolen-mobile-phones-and-pistol-recovered-from-their-possession/?utm_campaign=shareaholic&utm_medium=copy_link&utm_source=bookmark