किसानों की हत्या के सूत्रधार गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाय – निर्भय सिंह

POLITICS

प्रतापगढ़।­
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
पत्रकार अतुल कुमार यादव

किसानों की हत्या के सूत्रधार गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाय – निर्भय सिंह

लखीमपुर खीरी के निघासन में 4 किसानों की हत्या की पुण्यतिथि पर संयुक्त किसान मोर्चा प्रतापगढ़ के संयोजक निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा को सौंपा।उक्त ज्ञापन में गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी, एमएसपी गारंटी कानून बनाने,किसानों की जेल से रिहाई और फर्जी मुकदमे की वापसी,पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करके मंहगाई पर रोक लगाने,700 शहीद किसानों के स्मारक स्थल बनाने परिजनों को नौकरी और 2 करोड़ मुआवजा राशि देने,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए c2+50 ℅फार्मूले पर एमएसपी निर्धारण किये जाने ,नीलगाय जंगली सूअर को पकड़ने /बंध्याकरण के सम्बंध में व्यवहारिक नीति बनाने तथा राज्य सरकार द्वारा बाड़बंदी विरोधी आदेश रद्द किए जाने की मांगे रही।
उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान सभा के महांमत्री और संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि महंगाई बेलगाम हो गयी है ऊपर से भारी फीस वृद्धि किसानों की कमर तोड़ रही है।उत्तरप्रदेश सरकार का तुगलकी फरमान जारी हुआ है जिसमे बाड़बंदी को अवैध घोषित करते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया गया किसान सभा इसका पुरजोर विरोध करेगी।किसानों को कुचलकर मारने वाले आशीष मिश्र का बाप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद पर बना हुआ है जो केंद्र सरकार का कृषक विरोधी होना साबित करता है।तत्काल बर्खास्तगी होनी चाहिए। प्रदेश भर में महिलाओं, दलितों,अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले बढ़े है।नौकरियों और फीस कटौती की मांग करने वाले छात्रों को पीटा जा रहा है।सरकार की जनविरोधी नीतियों का किसान सभा और मोर्चा विरोध करेगा।
उक्त अवसर पर आर बी सिंह,आर डी यादव,विवेक श्रीवास्तव, राधेश्याम,राजकुमारी, सजन लाल,आलोक सिंह,राम स्वरूप पाल, राम लवट पाल, अंजनी मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।