नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: जंगली जानवर था या सचमुच तेंदुआ आ धमका। एक सूचना पर वन विभाग की टीम नंगे पांव पुरैना गांव दौड़ी चली आयी है और जानवर की तलाश में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी मोहन कुमार शुक्रवार सुबह गांव के एक खेत में अपने जानवरों को चराने ले गया था। तभी गन्ने के खेत से निकले हुए मार्ग पर एक जंगली जानवर को टहलता देख दंग रह गया। तेंदुआ समझकर वह जोर जोर से शोर मचाने लगा। इस जानवर की आहट पाकर वहां मौजूद और भी जानवर थे वह भाग खड़े हुए। शोरगुल ज्यादा होने पर जंगली जानवर भी गन्ने के खेत मे घुस गया।
इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना पर तत्काल पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी रामनगर शहजादा इस्माइलुद्दीन, वन रक्षक सत्येंद्र कुमार, रामतिलक व दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मोहन कुमार से पूछताछ करने के बाद उसके द्वारा बताए गए जगह पर जांच पड़ताल की लेकिन जंगली जानवर का कोई पता नहीं चल सका।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि किसान की सूचना पर मौके की जांच पड़ताल कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उधर चक मार्ग पर कीचड़ भरे गड्ढे में बड़े आकार के जानवर के पग चिन्ह नजर आए, लेकिन जंगली जानवर की पहचान नहीं हो सकी है। वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर पी.के. सिंह द्वारा टीमों का गठन कर काम्बिंग करवाई जा रही है।
वन दरोगा मुनेश्वर प्रसाद व रविंद्र कुमार तथा वन रक्षक महेंद्र कुमार, मोहम्मद यूनुस, दिनेश और महेश सहित एक दर्जन से अधिक वन रक्षक मौके पर तैनात है और तलाश जारी है। उसको पकड़ने के लिए पिंजरा भी लाया गया है।