राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
विदेश जाने के नाम पर दो युवकों से धोखाधड़ी करने वाले युवक और रुपयों के लेन-देन को लेकर अपहरण करने वाले तीनों युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। बता दें कि थाना जहांगीराबाद के ग्राम दतौलीपुरवा निवासी वादिनी सौम्या बानो पत्नी मिनहाज ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि मैं अपने पति के साथ मोहल्ला बंकी थाना कोतवाली नगर में किराये पर रहती हूं। 15 जून को मेरे पति मिनहाज को कुछ लोग जबरन उठा ले गये और बंधक बनाकर रखे है । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 698/2023 धारा 342/364/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना का तत्काल संज्ञान लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। रविवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से अपहरणकर्ता एजाज अहमद पुत्र कलीम अहमद निवासी नाजिरपुरा बागवानी निकट सब्जी मण्डी‚ थाना कोतवाली नगर‚ जनपद बहराइच, शशिकान्त कुमार पुत्र निर्मलराम निवासी सरौली उर्फ पैतिया थाना जंगीपुर‚ जिला गाजीपुर को माल गोदाम रोड से गिरफ्तार कर अपह्रत मिनहाज को बरामद किया गया। मिनहाज के पास से 02 अदद बीजा कूटरचित व 02 अदद पैनकार्ड कूटरचित बरामद हुआ। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण एजाज अहमद व शशिकान्त आदि 5-6 लोगों से मिनहाज ने खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर डेढ़-डेढ़ लाख रूपये लिया था और इसके मिनहाज ने कूटरचना करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर एजाज अहमद आदि लोगों को विदेश(ओमान) जाने के लिये दिया गया था। इस सम्बन्ध में वादी एजाज अहमद द्वारा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0-705/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम मिनहाज पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्तगण के मध्य रुपये लेन-देन को लेकर विवाद था जब अभियुक्तगण को लगा कि मिनहाज न तो रुपये वापस करेगा और न तो विदेश भेजेगा तो उसका अपहरण कर लिया गया। साक्ष्य संकलन से थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण एजाज अहमद, शशिकान्त कुमार को मु0अ0सं0-698/2023 धारा 342/364/506 भादवि में व अभियुक्त मिनहाज वारिस को मु0अ0सं0-705/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।