दर्दनाक: दिल्ली के पालम इलाके में युवक ने की पिता-दादी समेत परिवार के 4 सदस्यों की हत्या, ड्रग एडिक्ट है आरोपी

Breaking CRIME

नई दिल्ली: दिल्ली के पालम में एक युवक ने अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी। युवक नशे का आदी था। मरने वालों में दो बहनें, पिता और दादी हैं। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मामले में आगे की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि उसने यह सारी हत्याएं घर में ही की हैं।

पालम में अपने ही परिवार की 4 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी के बारे में और जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह सिरफिरा और ड्रग एडिक्ट था। कहा जा रहा है कि कहीं न कहीं नशे की इस लत के चलते ही उसने यह कदम उठाया है। हत्या के वक्त भी वह नशे में था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी केशव नशे का आदी है। उसकी उम्र 25 साल है। उसने ही घर के चारों सदस्यों की हत्या की। युवक ने चाकू से हमलाकर चारों की हत्या की।  हालांकि, उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

घटनास्थल से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि युवक ने एक बहन की कमरे में हत्या की, उसका शव कमरे में पड़ा नजर आ रहा है। जबकि दादी बेड पर मृत पड़ी नजर आ रही हैं। वहीं, एक बहन और पिता का शव बाथरूम में दिख रहा है। मृतकों के नाम दिनेश कुमार, मां दर्शन सैनी, बहन उर्वशी सैनी और दादी दिवानो देवी हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सोमवार को रात 10:30 बजे पालम से फोन पर सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर से चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो घर में चार सदस्य मृत अवस्था में पाए गए। जबकि हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन उसे नीचे वाले फ्लोर से फोन करने करने वाले शख्स और उसके रिश्तेदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी के पास जॉब नहीं थी. इसी को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ था।