नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमराई भुंड में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार शाम लगभग पांच बजे अमराई भुंड निवासी अजय साहनी पुत्र सीताराम उम्र करीब बाइस वर्ष गांव के बाहर खेत में लगे चिलवल के पेड़ से केबिल के तार से फंदा लगाकर झूल गया।
घटना होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना महादेवा चौकी पर दी।
मौके पर पहुंचे महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतक एक मजदूर व्यक्ति था। इसका एक तीन वर्ष का बेटा है। मृतक की मां ने बताया कि अजय पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।