जमीन विवाद में युवक की हत्या: चचेरे भाई ने सिर में मारी गोली

स्थानीय समाचार

बाराबंकी में गुरुवार देर शाम जमीन विवाद में रितेश कुमार नाम के युवक की उसके चचेरे भाई के साथ कहासुनी हो गई। जिससे गुस्साए चचेरे भाई ने रितेश कुमार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गोली चलने की सूचना मिलने पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना रामनगर कोतवाली क्षेत्र के चक गांव की है।

गौरा चक निवासी 42 वर्षीय हरिओम कुमार का अपने चचेरे भाई 32 वर्षीय रितेश कुमार उर्फ रिंकू से काफी लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। आज जब दोनों लोग घर पर थे उसी समय उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई की हरिओम कुमार ने शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी बंदूक से चचेरे भाई रितेश कुमार के सिर पर गोली मार दी। जिसके चलते रितेश कुमार खून से लथपथ वहीं जमीन पर गिर पड़ा। इस वारदात की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में कोतवाली रामनगर की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के अधिकारियों को जानकारी दी।

जमीन की पैमाइश लंबित थी
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने रितेश कुमार को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जमीन की पैमाइश का मामला तहसील स्तर पर काफी दिनों से लंबित था और अधिकारियों की लापरवाही भी कहीं न कहीं इस वारदात की वजह बनी है। वारदात को अंजाम देने वाला शख्स हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है।

पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हरिओम कुमार ने शराब के नशे में अपने चचेरे भाई रितेश कुमार को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी है। दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके चलते यह वारदात हुई है। आज हरिओम कुमार शराब के नशे में रितेश के साथ गाली गलौज कर रहा था। जब रितेश ने इसका विरोध किया तो हरिओम ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें आरोपी हरिओम कुमार की तलाश कर रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाराबंकी में ग़ज़ब का कारनामा… दो दिनों में दो नकली पुलिसवाले गिरफ्तार, एक भाई को छुड़ाने वर्दी पहन पहुंचा थाने तो दूसरा वर्दी पहनकर दिखाता था रौब