युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

स्थानीय समाचार

 

संवाददाता- नीरज शुक्ला,रामनगर बाराबंकी। थानाक्षेत्र रामनगर के अंतर्गत नगर में बने डूंडा कालोनी में बीते शनिवार की शाम लगभग सात बजे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंडा कालोनी में रहने वाला अंकित उम्र करीब पच्चीस वर्ष ने बीते शनिवार को दुप्पटे से गांठ लगाकर पंखे के कुंढे से लटक गया और अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस पहुंचकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंकित ग्राम प्रीतमपुर का रहने वाला था यहां डूंडा कालोनी में अपनी बहन बबली के यहां रहकर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था।