संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलवारी में गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला ने एक युवक को रौंद दिया जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार किसान क्रय केंद्र से ओवरलोड गन्ना लादकर जा रहे ट्रैक्टर- ट्राला पर सवार धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र बृजेश कुमार सिंह ने सड़क किनारे खड़े राजन सिंह पुत्र ननकऊ सिंह उम्र करीब चौबीस वर्ष निवासी तेलवारी को रौंद दिया। जिसकी वजह से उस युवक ने तड़प- तड़प कर अपनी जान दे दी।
यह हादसा होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल एम्बुलेंस सहित स्थानीय पुलिस को दी लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही युवक दम तोड़ चुका था।
वहीं शुन्धियामऊ चौकी इंचार्ज ने बताया कि मौके पर ट्रैक्टर-ट्राला नही मिला है, ट्रैक्टर चालक भी मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है और मामले की जाच पड़ताल की जा रही है।