योगी के मंत्री ने अफसरों को दिया श्राप.. अधिकारी खा जा रहे चारे का पैसा, अगले जन्म किन्नर हो जाएंगे

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर ने बाराबंकी में गायों का चारा खा जाने वाले सरकारी अफसरों को अगले जन्म किन्नर होने का श्राप दिया है। लखनऊ–सुल्तानपुर हाइवे पर बैठे सैकड़ों की संख्या में गौवंश के साथ राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

गौवंश के साथ अन्याय, सीएम योगी से एक्शन की मांग

उत्तर प्रदेश की कल्याण किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष व योगी सरकार की दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर गुरुवार की रात सुल्तानपुर से लौट रही थी। यहां हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा के निकट हाइवे पर बैठी सैकड़ों की संख्या में गौवंश देख रुक गई।

राज्य मंत्री सोनम ने गौवंश को लेकर लापरवाह अफसरों को निशाने पर लिया और एक वीडियो शेयर किया। जिसमें मंत्री सोनम ने बताया कि योगी सरकार द्वारा गौवंश के लिए अच्छे काम कर रहे हैं, बावजूद इसके भ्रष्ट अधिकारियों ने गौवंशो को सड़कों पर छोड़ दिया है, इनके साथ अन्याय हो रहा है।

अगले जन्म में अफसरों को किन्नर बनने का श्राप

राज्यमंत्री सोनम ने गौवंशो की रक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की। साथ ही राज्यमंत्री सोनम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी बार–बार गौरक्षा की बात कर रहे हैं, लेकिन जो अधिकारी गायों के पैसे,भूसा, चूना, चोकर खा जा रहे हैं, ऐसे अधिकारियों को अगले जन्म मे किन्नर जन्म मिलेगा।

निकाह के दो घंटे बाद दूल्हे ने बोला तीन तलाक, लड़कीवालों ने हाथ जोड़े…मिन्नतें की पर न माने लड़केवाले