संवाददाता : नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ,अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट आदि ने ‘करें योग रहे निरोग ‘ के साथ दसवां योग महा उत्सव के रूप में मनाया गया । योग शिक्षक कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह द्वारा ओम ध्वनि तथा गायत्री मंत्र के साथ योग को प्रारंभ करते हुए बताया कि योग शरीर में विश्राम मन में एकाग्रता तथा हृदय में शांति का अनुभव कराता है तथा जीवन को पूर्णता प्रदान करता है । योग द्वारा मन में उथल-पुथल रोकने के लिए ,शांति के लिए, आत्मा तथा परमात्मा का सयोग करने के लिए मार्ग दिखाना आदि संभव है। अपनी चेतना को जगाने का योग सही मार्ग है। योग प्रशिक्षक द्वारा आसन, प्राणायाम, ध्यान आदि अभ्यास कराते हुए योग से संतुलन लाने में जीवन में मदद करना बताया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिनेश कुमार सिंह,सुधाकर प्रसाद दीक्षित,संत राम वर्मा तथा एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैप्टन डॉक्टर विनोद कुमार वर्मा एनसीसी जूनियर डिवीजन के एनसीसी ऑफिसर सदानंद वर्मा तथा एनसीसी सीनियर कैडेट अंडर ऑफिसर देवेश मिश्रा प्रबल विक्रम सिंह स्काउट सीनियर सुधीर कुमार ,गाइड राधा आदि ने बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा योग दिवस के अवसर पर निबंध तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .