महिला का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

स्थानीय समाचार

राहुल गुप्ता/मसौली बाराबंकी। राष्ट्रीय राजमार्ग बाँदा-बहराइच स्थित मसौली चौराहे पर बने महाराजा ढाबे के पीछे धरौली माइनर नहर मे बह रही अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतका के सिर सहित पेट एव कंधे पर खरोच के निशान मिले है इससे इस महिला की हत्या होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की भोर महराजा ढाबे के कर्मचारी शौच के लिए ढाबे के पीछे माईनर नहर मे गये तो नहर मे नाम मात्र बह रहे पानी मे एक अर्धनग्न महिला का शव देख ढाबा संचालक दंग रह गया और इसकी जानकारी अपने ढाबा मालिक रामचंद्र को दी।
सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने नहर मे पड़ी महिला के शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किये परन्तु खबर लिखें जाने तक उसकी शिनाख्त न हो सकी
इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। वही मौक़े पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने जांच की। मृतका के दाहिने हाथ पर सुनील की औरत लिखा हुआ है।