सप्लाई इंस्पेक्टर की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते राशन कार्ड बनवाने को दर-दर भटक रही महिला

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी)

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीति तथा हर पात्र को लाभ पहुंचाने के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में रामनगर आपूर्ति निरीक्षक अनुज सिंह चौहान द्वारा जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है ।

बताते चले कि विगत दो महीने से कमला देवी पत्नी आसाराम निवासी लोनियन पुरवा, ग्राम पंचायत गोबरहा विकासखंड रामनगर ने नया राशन कार्ड बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जिसकी कॉपी औपचारिक दस्तावेजों के साथ सप्लाई ऑफिस रामनगर में सप्लाई इंस्पेक्टर अनुज सिंह के समक्ष वहां पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया गया और उसकी पूर्ण जानकारी रामनगर सप्लाई इंस्पेक्टर अनुजसिंह को मौखिक रूप से भी दी गई थी किंतु गरीब बेसहारा असहाय कमला देवी चक्कर लगाते लगाते थक गई और आज तक उसका राशन कार्ड नहीं बना।

पीड़ित की माने तो दो महीने से कई चक्कर उसने सप्लाई ऑफिस के लगाए और कई बार उसने कोटेदार से भी संपर्क किया लेकिन असहाय गरीब महिला का राशन कार्ड अब तक नहीं बना ।

बताते चले कि उसके तीन छोटी लड़कियाऔर दो लड़की समेत परिवार में कुल सात लोग हैं। आवास के नाम पर एक अदत टूटी हुई टीन रखी है और जमीन भी उसके पास नहीं है ,मजदूरी मेहनत करके जीवन का निर्वाह करने वाली इस पात्र महिला का राशन कार्ड नहीं बनाया गया ।

सूत्रों की माने तो जो व्यक्ति जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर समेत वहां तैनात दलालों की जेब गर्म कर देता है तो उसका काम पहले हो जाता है और जो ऐसा करने में चूक करता है वह दौड़ता रह जाता है।

इसी तरह नहरवल ग्राम पंचायत के ग्राम बायलमऊ का है जहां पर पूनम देवी ने अपने आधार कार्ड में नई यूनिट बढ़ाने के लिए आवेदन गत दो महीने से कर रखा था किंतु उनकी यूनिट आज तक नहीं बढ़ाई गई।

इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने सप्लाई इंस्पेक्टर से जानकारी की तो वह भड़क उठे।

जब इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

अब सवाल यह उठता है कि जिस जिले से खाद एवं रसद विभाग के मंत्री हो उस विभाग के जनपद में सप्लाई इंस्पेक्टर की भ्रष्ट कार्यशैली आखिर क्या संदेश देना चाहती है।