स्कूटी से देवर के साथ रेलवे स्टेशन जा रही महिला की!…ट्रेलर के ओवरटेक करने से दबकर हुई दर्दनाक मौत

स्थानीय समाचार

गाजीपुर:

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी 

स्कूटी से देवर के साथ रेलवे स्टेशन जा रही महिला की!…ट्रेलर के ओवरटेक करने से दबकर हुई दर्दनाक मौत

 

गाजीपुर:दुल्लहपुर:- गाजीपुर जहां दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चौहान मार्केट के पास मऊ जा रही , U.P. 50 CT 3540 नंबर की बालू लदा ट्रेलर गाड़ी से आशा कुशवाहा पत्नी चंद्रहास कुशवाहा (45 वर्ष) निवासी बड़ागांव , थाना दुल्लहपुर में अपने देवर के साथ स्कूटी से दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के लिए जा रही महिला कि अचानक ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर से महिला की दबकर दर्दनाक मौत हो गई । वही देवर बाल बाल बच गया । इस घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल दुल्लहपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने अपने हमराहियो के साथ पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लेते हुए , क्लीनर को पकड़ लिया । तथा ड्राइवर मौके से फरार हो गया । इस घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा है ।