आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)
जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां बहन के घर जा रही महिला की अभईपुर बैंक के पास बाइक से गिर कर हुई मौत, पुत्र हुआ घायल। बताया जा रहा है कि बिहार राज्य के भभुआ जनपद के डुमरई गांव निवासिनी कांति देवी पत्नी सुनील कुमार अपने 10 वर्षीय पुत्र गोलू के साथ जमानियां स्टेशन क्षेत्र के महली गांव स्थित अपनी बहन उषा के घर जा रही थी। इसी दौरान उसने रास्ते में जमानियां स्टेशन की तरफ जा रहे एक बाइक चालक से लिफ्ट मांगकर अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठ गयी। तभी अभईपुर बैंक के पास बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक पर बैठी कांति देवी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। यह देख बाइक चालक उसके पुत्र घायल मां को वहीं छोड़कर मौके से भाग निकला। रास्ते से जा रहे राहगीरों ने सड़क पर घायलावस्था में पड़े मां बेटे को देख उसे मैजिक वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुईन पहुँचाया। जहाँ से उसे पीएचसी जमानियां भेजा गया। जहाँ मौजूद चिकित्सक डॉ रमेश रत्नाकर ने उसे देख मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में घायल उसके पुत्र का इलाज सीएचसी बरुईन पर किया गया। उधर घटना की जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया।