मेहनगर आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ जनपद के स्थानीय तहसील मेहनगर के चौकी मनियारा गांव में चीनी खाने के कारण एक ही परिवार में फूड प्वाइजनिंग होने से 26 वर्षीय महिला अनीता की मौत हो गई साथ ही गंभीर रूप से 12 लोग बीमार चल रहे हैं। चार लोगों को सीरियस देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनगर में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज चल रहा है। मौके पर उप जिला अधिकारी संत कुमार रंजन थाना अध्यक्ष बसंत लाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर देवमणि अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। डॉक्टर देवमणि ने बताया कि डायरिया के प्रकोप से महिला की मृत्यु हो गई, ऐसी बीमारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें, पानी को उबालकर पीना चाहिए। मेहनगर उप जिलाधिकारी संत कुमार रंजन ने निर्देश देते हुए पूरे क्षेत्र में तत्काल दवा का छिड़काव करवाएं।
