संवाददाता उग्रसेन सिंह
(जिला अधिकारी गाजीपुर को सौपा गया ज्ञापन ।)
गाज़ीपुर,,।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर (1-8), शिक्षा क्षेत्र सैदपुर, जनपद गाज़ीपुर में प्रधानाध्यापिका के सेवानिवृत्त होने के बाद स्कूल संचालन को लेकर वरिष्ठता विवाद सामने आया है। जिसमें विवाद के समाधान के लिए जिलाधिकारी गाजीपुर को ज्ञापन दिया गया।
पत्र में बताया गया है कि विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती निर्मला देवी 31 मार्च 2025 को सेवा निवृत्त हो गईं। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले ही श्री रविंद्र यादव को वरिष्ठता नियमों का उल्लंघन करते हुए विद्यालय संचालन का दायित्व खण्ड शिक्षा अधिकारी, सैदपुर श्री उदय चन्द्र राय द्वारा सौंपा गया। हालाँकि, वरिष्ठता को लेकर श्री मृत्युंजय सिंह यादव ने आपत्ति दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने पूर्व सेवा अनुभव एवं वरिष्ठता का हवाला देते हुए प्रधानाध्यापक पद के लिए अपनी दावेदारी जताई है।
ज्ञापन पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी गाज़ीपुर द्वारा उक्त मामले को स्पष्ट करने के लिए प्रमाण के प्रावधानों का अवलोकन करते हुए विभागीय कार्रवाई करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर को निर्देशित किया गया है।
पत्र में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अधिसूचना) नियमावली 1981 के नियम 22 (2) (क) के तहत वरिष्ठता निर्धारण की प्रक्रिया का हवाला देते हुए नियम संगत कार्रवाई की मांग की गई है। यह मामला अब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और समाधान प्रक्रियारत है।