रात में सोए हुए व्यक्ति के सिर में मारी गोली सुबह जब लोंगों नें देखा तो गाँव मे मचा कोहराम

CRIME
  1. संवाद दाता- अजीत मोदनवाल  

गाजीपुर ।दिनांक 16/05/2025 थाना सादात अंतर्गत ग्राम बुढनपुर में रात में प्रमुख प्रकाश राय जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष अपने घर के बगल में पाही पर मच्छर दानी लगाकर सोए हुए थे। रात में किसी ने उनके सर में गोली मार दी मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। इस की ख़बर सुबह जब हुई है तो लोगों ने शोर मचाया। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोग उनके पाही पर पहुंचे तो उनको मृत पाया। इस घटना की खबर सादात थाने को मिलते ही । थाना अध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह मय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, सीओ सिटी सैदपुर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद । विधिक कार्रवाई करते हुए लाश को पंचनामा कर गाजीपुर भेज दिया । प्रेम प्रकाश राय की पत्नी प्रतिमा राय ने बताया कि मेरे पास तीन बेटे हैं। सुशील प्रकाश राय, किशन राय, आयुष राय हैं तीनों बेटे हमारे मुंबई में रहते हैं । रोज की तरह प्रेम प्रकाश राय चौकी पर सोए हुए थे। रात्रि में किसी ने गोली मार दी जिनकी मौत हो चुकी है। उन्होंने अपने पड़ोसी का नाम लेते हुए कहा कि कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. पुलिस ने कहा कि इस की जांच के बाद ही का पता लग पाएगा । पुलिस जांच में लगी जांच के बाद ही इस राज का पर्दाफाश होगा ।