यूपी के आजमगढ़ में यह शहीदों का कैसा सम्मान, जब मंत्री के सामने फफक-फफक कर रोई जिला महामंत्री अंजना सिंह, कहा, मेरे दादा को नहीं मिला सम्मान, पाकिस्तान की लड़ाई में हुए थे शहीद

Breaking CRIME Education

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ आजादी के

75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में पहुंचे जनपद के प्रभारी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ने संबोधन के लिए जैसे ही माइक पकड़ा मंच पर उपस्थित 1962 भारत चीन युद्ध में वीर चक्र से सम्मानित व 1965 में पाकिस्तान से लड़ते हुए राजस्थान के छम्म क्षेत्र में शाहिद होने वालेसौदागर सिंह की पुत्रवधू जो आजमगढ़ जिला संयोजक महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजना सिंह है, उनका दर्द झलक पड़ा, और मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने ही फफक-फफक कर रोने लगी, उनका कहना था कि आज पूरा देश स्वतंत्रता सेनानियों

द्वारा दिए गए बलिदान को याद कर रहा है, लेकिन भाजपा ने

हमारे दादा जो वीर चक्र से सम्मानित थे, और दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए थे, उनका आज मंच से सम्मान नहीं किया गया, जब अंजना सिंह मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने रोने लगी, इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंच से उतर कर कार्यक्रम स्थल से दूर ले गए, जहां पर उन्होंने अपनी पीड़ा बयान करते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श माना है, और उन्हीं के प्रेरणा से हमने विगत एक दशक से ज्यादा समय से पार्टी की सेवा कर रही हूं, लेकिन हमारे दादा का जहां अपमान होगा हम वहां पर उस पार्टी में नहीं रहना चाहूंगी, खैर जो भी हो अंजना सिंह के साथ कुछ भाजपा के लोगों ने भी विरोध किया, इसके बाद काफी मन मनोबल के बाद अंजना सिंह कार्यक्रम स्थल से चली गई