डोर टू डोर जाकर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समार्थन मे वोट करने की अपील की,

स्थानीय समाचार

उत्तराखण्ड:

संवाददाता ईश्वर सिंह

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने डोर टू डोर जाकर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समार्थन मे वोट करने की अपील की, भारतीय जनता पार्टी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, नगर उपाद्याक्ष अनुपमा शर्मा, बीजेपी नेत्री नीता सक्सेना के नेत्तव मे वार्ड नंबर ११ वाल्मीकी बस्ती अंबेडकर नगर मे बीजेपी नेताओं ने वोट मांगे। जहां जहां बीजेपी कार्यकर्त्ता वोट मांगने पोह्हे स्थानीय जनता ने अपना पूर्ण समर्थन दिया इस अवसर पर बीजेपी नगर महामंत्री मनोज वाधवा, जिला महामंत्री सतीश गोयल संतोष अग्रवाल एससी मोर्चा अध्यक्ष नवल वाल्मीकि, आशू भारती विवेक भारती राहुल सक्सेना, रोहित वर्मा सुषमा जौहरी संतोष गौरव सुभम वाल्मीकी रामू भारती, विजय गौरव, राजकुमार भारती, गीतेश अग्रवाल, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे