संतकबीरनगर
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव का एक साल कार्यकाल पूरा हो गया है। उनके कार्यकाल को पूरा होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ हरिओम बख्शी ने बखिरा में उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दिए, इस दौरान बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष के शुभचिंतक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ.हरिओम बख्शी ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारे जिलाध्यक्ष बधाई के पात्र हैं शुभकामनाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया, उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने तमाम योजनाओं को जनहित में संचालित किया जिसको धरातल पर लाने के लिए जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने कार्य किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने कार्यकाल को सफल पूर्वक एक वर्ष पूरा कर लिए हैं इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है, उन्होंने अपने कार्यकाल में तमाम जन कल्याणकारी कार्यों को जनमानस के पटल पर रखा है।
संवाददाता आशीष शर्मा
