बाराबंकी
शुक्रवार को थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 565/2022 धारा 392 भादवि थाना कोठी से सम्बन्धित वांछित 10 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त जसवन्त रावत पुत्र नेमचन्द्र निवासी उमरापुर रायसाहब थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को जेठवनी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूट के आधार कार्ड व पैनकार्ड एवं एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनसनेही घाट पर मु0अ0सं0 321/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त, लूट की घटना में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि करीब 08-09 महीने पूर्व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैदपुर पोरई मोड़ के पास से एक मोबाइल व आधार कार्ड एवं पैनकार्ड लूटा था जिसके सम्बन्ध में थाना कोठी पर मु0अ0सं0 565/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत है ।
रिपोर्ट राघवेंद्र मिश्रा